डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम नई रेल लाइन, प्लान फाइनल
![डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम नई रेल लाइन, प्लान फाइनल](/imz/OdZIwFzZaSQAZMSId5ynFkoSGYHHELEEPxe3FLKvWRu0s24485OdZIwFzZaSQAZMSId5ynFkoSGYHHELEEPxe3FLKvWRu0s-24022574338.jpg)
मध्यप्रदेश को दक्षिणी राजस्थान से जोड़ने वाली रेल परियोजना के 3 हिस्सों के टेंडर हुए
बांसवाड़ा मध्यप्रदेश को सीधे दक्षिणी राजस्थान से जोड़ने वाली रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर नई रेल लाइन का की-प्लान तैयार हो गया है। नया ब्रॉडगेज ट्रैक डूंगरपुर से बिछना मेडल के मोरजानी के पाल दिसली मु मंडल । पास खूट से जुड़ेगा। इसके लिए मोरवानी स्टेशन से कुछ आगे पफ्लाई ओवरब्रिज भी बनेगा। कनेक्टिविटी के लिए पलसोड़ी केबिन, मोरवानी स्टेशन और राधाकृष्ण फ्लैग स्टेशन के बीच तीन ट्रैक डलेंगे। इनकी कुल लंबाई लगभग 16.19 किमी होगी। इनमें भी दो ट्रैक सीधे डाउन लाइन से जबकि एक ब्रिज से होकर अप लाइन से जुड़ेगा। इस कनेक्टिविटी प्लान के दायरे में एक लेक्ल क्रॉसिंग गेट नंबर 79 भी आ रहा है जिसका मोडिफिकेशन भी होगा। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम रेलवे ने प्रोजेक्ट के रतलाम, बांसवाड़ा और डूंगरपुर सेक्शन के टेंडर फाइनल कर दिए हैं। मार्च में तीनों जगह से एक साथ काम चालू हो जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ का बजट भी दे दिया है। बता दें कि 2011 में शुरू हुई परियोजना को लेटलतीफी और तकनीकी अड़चनों के कारण रेलवे ने 2017-18 में बंद कर दिया था।
ऐसे जुड़ेजी नई रेल लाइन - ० डूंगरपुर से आने वाली सिंगल लाइन से जुड़कर फ्लसोड़ी केबिन के पास से दो लाइन और निकलेगी। “एक लाइन वडोदरा की ओर मुड़कर मोरवानी स्टेशन के आगे दिल्ली-मुंबई रूट की डाउन लाइन से जुड़ेगी। इसको लंबाई 2 हा दि के ऊपर बनने ० दूसरी लाइन दिल्ली-मुंबई रूट के ऊपर वाले फ्लाई ओवरब्निज से होकर आरके नगर के पास दिल्ली-मुंबई रूट की अप लाइन से जुड़ेगी। यह 5.04 किमी लंबी रहेगी। ० तीसरी लाइन दिल्ली की तरफ रतलाम ए केबिन के पास दिल्ली-मुंबई रूट की डाउन लाइन से जुड़ेगी, जो 8.75 किमी लंबी होगी।