बिना रॉयल्टी चल रहे बजरी अाैर पत्थरों से भरे डंपर-ट्रैक्टर जब्त

मालिकों काे दस्तावेज के साथ अाने के लिए किया पाबंद
शहर में रविवार सुबह कोतवाली पुलिस ने बजरी अाैर पत्थरों के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की। लगातार शहर के डूंगरपुर लिंक राेड, प्रताप सर्कल सहित शहर में कई जगहों पर रेत अाैर पत्थरों से भरे वाहनों के जमावड़े काे देखते हुए पुलिस ने यह कार्यवाही अाला अधिकारियों के निर्देश पर की। इस निर्माण सामग्री का शहर ही नहीं बल्कि जिले भर में बिना रॉयल्टी चुकाए परिवहन हाेने की लगातार अा रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 9 डंपर बजरी से भरे अाैर 3 ट्रेक्टर ट्रॉली पत्थरों की पुलिस ने जब्त कर पुलिस लाइन में रखवाई है। सीआई मोतीराम सारण ने बताया कि वाहन चालक बिना रॉयल्टी के ही परिवहन अाैर एक जगह पर स्टॉक कर रहे थे। सभी वाहनों के मालिकों काे दस्तावेजों के साथ पेश हाेने के लिए पाबंद किया गया है। यह कार्यवाही अागे भी जारी रहेगी। गौरतलब है कि बीते दिनों खनन विभाग ने चाप नदी में अवैध बजरी का खनन करते हुए नावाें काे बरामद किया था। कार्यवाही के बाद भी बजरी माफियाओं द्वारा खनन नहीं राेका जा रहा है। अाए दिन बेणेश्वर धाम, बाेरवट, चिड़ियावासा, चाप नदी के क्षेत्रों से दिन रात अवैध खनन किया जा रहा है।