Home News Business

क्वार्ट्ज से भरा डंपर जब्त किया, दोनों चालक डिटेन

Banswara
क्वार्ट्ज से भरा डंपर जब्त किया, दोनों चालक डिटेन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान वन अधिकारियों ने रविवार को सज्जनगढ़-भीलकुआं मार्ग पर क्वार्ट्ज से भरा डंपर जब्त िकया। क्षेत्रीय वन अधिकारी डूंगरा रेज के कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान अवैध रूप से क्वार्ट्ज भरा ट्रक जब्त कर दो चालकों को डिटेन किया है। उन्होंने बताया कि क्वार्ट्ज ब्लॉक खुदनी गणेशपुर सामला सैर से लाया गया था। चालक परिवहन या खनन से जुड़े दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। ट्रक को जब्त कर शक्करवाड़ा नर्सरी में रखवाया गया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×