Home News Business

डमी अभ्यर्थी दे रही थी 12वीं ओपन बोर्ड परीक्षा, पकड़ी

Banswara
डमी अभ्यर्थी दे रही थी 12वीं ओपन बोर्ड परीक्षा, पकड़ी
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| रीट, वनरक्षक, ग्राम िवकास अधिकारी में डमी अभ्यर्थी बैठाकर नौकरी हासिल करने के मामले तो कई सामने आए हैं, लेकिन सोमवार को 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा भी डमी अभ्यर्थी बैठाकर देने का मामला सामने आया है। शहर के केंद्रीय विद्यालय के केंद्राधीक्षक कोशिक भट्‌ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि सोमवार को 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा थी। जिसमें मूल विद्यार्थी सोनल सोनी की जगह रंजना डमी अभ्यर्थी बनकर बैठी और भौतिक विज्ञान की परीक्षा दी। जांच में रंजना के पास सोनल का आधार कार्ड था। परीक्षा पत्र में दोनों की फोटो अलग-अलग पाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
शेयर करे

More news

Search
×