Home News Business

टंकी में रिसाव से एमजी अस्पताल के बर्न वार्ड में दीवारों पर सीलन,रोगी परेशानी में

Banswara
टंकी में रिसाव से एमजी अस्पताल के बर्न वार्ड में दीवारों पर सीलन,रोगी परेशानी में
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिले के बड़े एमजी अस्पताल के बर्न वार्ड की हालत दयनीय है। वार्ड जर्जर होने के साथ बाथरूम के पानी का वार्ड में रिसाव होने से मरीजों ही नहीं, नर्सिंग स्टाफ भी परेशान हैं। बुधवार को बर्न में 4 मरीज भर्ती थे। वहीं वार्ड में बाथरूम का पानी फैलने से वार्ड में जाना मुश्किल हो रहा है। बर्न वार्ड में कार्यरत नर्सिंगकर्मी ने बताया कि पिछले दो साल बर्न वार्ड की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं।

बाथरूम की टंकी के पानी का रिसाव होने से दीवारों में नमी फैल गई है। जिससे इलेक्ट्रिक उपकरणों में करंट आ रहा है। इसी वजह से एयर कंडीशनर भी बंद हैं। वहीं वार्ड में पानी का रिसाव होने से मच्छरों के साथ फंगस फैल रहा है। जिससे वार्ड के मरीजों का इलाज होने से ज्यादा फंगस की चपेट में आ रहे हैं। वार्ड की नियमित सफाई नहीं होने से बदबू भी फैल रही है। विभाग की अनदेखी के कारण मरीजों को और स्टाफकर्मियों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×