Home News Business

कटकेश्वर नदी पूल पर पानी की आवक बढ़ने से कर चालक बहा

Banswara
कटकेश्वर नदी पूल पर पानी की आवक बढ़ने से कर चालक बहा
@HelloBanswara - Banswara -

डेढ़ किमी दूर जाकर निकला, कागदी बांध के जेट खुलने से नदी में बहाव तेज

कागदी बांध के गेट खुले होने से चाप नदी में पानी का बहाव तेज है। इससे गढ़ी और घाटोल विधानसभा की सीमा पर स्थित दो नदियों के संगम स्थल कटकेश्वर महादेव मंदिर के पास पुलिया पर भी पानी बढ़ गया है। सोमवार शाम को सागबाड़िया कटकेश्वर नदी पुल की पुलिया के निचले भाग से एक कार चालक गुजरने गया। इस दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गया। कार चालक सागवाड़िया की ओर से मोरड़ी जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक जैसे ही पुलिया के बीच में पहुंचा तो उसे बहाव तेज होने का पता चला और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। वह जैसे-तैसे कार से बाहर निकला, लेकिन नदी में बह गया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण उसे बचाने के लिए नदी मेकदी । कार चालक डेढ़ कि दर तक बह गया, इसके बाद भा ने उसे बचाया। ग्रामीणी ने बताया कि कार चालक को तैरना आता था, इस कारण कह डूबा नहीं।


चाप नदी मे बहा कार चालक

जेसीबी की मदद से बाहर निकाला पानी में बहाव तेज होने के कारण कार दूर बह गई, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में नदी में पानी कम रहता है, जो शाम और रात को बढ़ जाता है। पुल की गहराई कम है और दो साल से वह टूटा हुआ है। इसी वजह से यहां कई बार हादसे होते हैं। ग्रामीणों ने पुल को ऊंचा बनाने की मांग की है।

शेयर करे

More news

Search
×