नशे की खेती; तस्करों ने मक्का-गेहूं के बीच गांजा बोया, कटाई पुलिस ने की

बांसवाड़ा| इन फोटो में पुलिसकर्मी खेत में कंधे पर पुलियां उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पहली नजर में ऐसा लगता है कि आखिर पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर फसल की पुलिया आखिर क्यों और कहां ले जा रहे हैं, लेकिन तस्वीर का सच भी चौंकाने वाला है। असल में पुलिसकर्मियों के हाथों और कंधों पर लादे पुले गांजे के पौधे हैं। जिन्हें अवैध तरीके से गेहूं और मक्के की फसल की आड़ में उगाए थे। बीते 2 दिन में परतापुर और सदर पुलिस ने गढ़ी क्षेत्र के गरोलापाड़ा ऊंटी गांव में और सदर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर सामरिया में दो जगह गांजे के पौधे पुलिस ने बरामद किए। पुलिस ने तीनों जगह 109 किलो और 755 ग्राम वजनी गांजे के हरे पौधे बरामद किए। सुभाष नगर सामरिया गरोलापाड़ा ऊंटी