शहर के पीपली चौक में टूटी नाली की जाली, दो महीने से परेशान हैं लोग

बांसवाड़ा | पीपली चौक स्थित बाजार में करीब दो महीने से नाली की जाली टूटी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूटी जाली की वजह से गंदगी और कचरा इकट्ठा हो रहा है, जिससे सड़क पर बदबू फैल रही है। पैदल चलने वालों को दुर्घटनाओं का डर बना हुआ है, जबकि वाहन चालक भी असुविधा महसूस कर रहे हैं। स्थानीय निवासी और व्यापारी प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग कर रहे हैं। मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।