Home News Business

डाॅ. ताबियार सीएमएचअाे, डाॅ. उपाध्याय नए पीएमअाे, सीमएमचअाे डाॅ. वीके जैन का एमजी अस्पताल में पदस्थापन

Banswara
डाॅ. ताबियार सीएमएचअाे, डाॅ. उपाध्याय नए पीएमअाे,  सीमएमचअाे डाॅ. वीके जैन का एमजी अस्पताल में पदस्थापन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| चिकित्सा विभाग में गुरुवार को 405 डाॅक्टराें के तबादले हुए। जिसमें पूर्व सीएमएचअाे डाॅ. एच एल ताबियार काे फिर से सीएमएचअाे बनाया। वहीं वर्तमान में सीमएमएचअाे डाॅ. वीके जैन का पदस्थापन एमजी अस्पताल में बताैर चिकित्सक किया। जिला अस्पताल में डाॅ. रवि उपाध्याय काे पीएमओ बनाया है। वहीं डाॅ. जिमेश पंड्या का एमजी अस्पताल में समायाेजन किया है। कुशलगढ़ सीएचसी से डाॅ. हुकूमचंद काे बीकानेर के दुलचासर पीएचसी, कुशलगढ़ सीएचसी से डाॅ. पंकज शर्मा काे सीकर के अजीतगढ़ भेजा है। परतापुर सीएचसी से सवाईसिंह राठाैड़ काे पीएचसी सतलाना जाेधपुर भेजा है। सीएचसी छाेटी सरवन से निखिल अग्रवाल काे केकड़ी अजमेर, एडीसी जितेंद्र अाेगरा काे चिताैड़गढ़, डीसीअाे मदनलाल सिंघल काे जयपुर लगाया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×