अंतरराष्ट्रीय स्तर के चावल माही सुगंधा की किस्म बनाने वाले डॉ. राजेश पंड्या का निधन

गढ़ी के मूल निवासी और प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेश पंड्या का रविवार रात 9 बजे गुजरात के अहमदाबाद शहर में निधन हो गया। अपने क्षेत्र में लगन और मेहनत के बल पर चावल की माही सुगंधा जैसी किस्म ईजाद कर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने वाले सादगी पसंद डॉ. राजेश पंड्या को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
उनके द्वारा इजाद की गई माही सुगंधा चावल की किस्म पेटेंट करवाया गया जिस की खासियत यह थी कि उसका उपयोग अंतरिक्ष यात्रा में जाने वाले यात्रियों के आने के लिए बनने वाली कैप्सूल में माही सुगंधा चावल का उपयोग लंबे समय के लिए किया जा सकता है। डॉ. पंड्या की भाई शैलेश पंड्या ने बताया कि डॉ राजेश पंड्या हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बांसवाड़ा में निवासरत से और पिछले कुछ समय से वे अहमदाबाद के बोडक देव स्थित चीफ जस्टिस बंगले के समीप आकाश टावर में निवासरत थे।
