Home News Business

डॉ खुशपाल बांसवाड़ा के नए सीएमएचओ:पूर्व सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार को एमजी अस्पताल में दिया पदस्थापन, अब स्टे के आसार नहीं, विभाग ने लगाई केविएट

Banswara
डॉ खुशपाल बांसवाड़ा के नए सीएमएचओ:पूर्व सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार को एमजी अस्पताल में दिया पदस्थापन, अब स्टे के आसार नहीं, विभाग ने लगाई केविएट
@HelloBanswara - Banswara -

चिकित्सा विभाग में शुक्रवार रात को 25 चिकित्सा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। हालांकि यह आदेश बैक डेट में निकाले गए हैं। इस सूची में बांसवाड़ा जिले में बड़ा बदलाव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ है। एमजी अस्पताल के पीएमओ डॉ खुशपाल सिंह राठौड़ को सीएमएचओ पद पर पदस्थापित किया है। वहीं पूर्व सीएमएचओ डॉ एच एल ताबियार को एमजी अस्पताल में पदस्थापन दिया गया है। इस बदलाव के साथ चिकित्सा महकमे में यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या डॉ ताबियार स्टे लेकर वापस सीएमएचओ बनेंगे। लेकिन सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार ऐसी संभवना कम है क्योंकि पहले से केविएट लगाई जा चुकी हैं। दरअसल पूर्व में भी डॉ ताबियार के ट्रांसफर हुए लेकिन हर बार वो स्टे लेकर पद पर बने रहे। इधर परतापुर ब्लॉक सीएमओ डॉ दीपिका रोत को भी सल्लोपाट ट्रांसफर कर दिया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×