Home News Business

मानगढ़ धाम के विकास के लिए भेजेंगे डीपीआर

Banswara
मानगढ़ धाम के विकास के लिए भेजेंगे डीपीआर
@HelloBanswara - Banswara -

मानगढ़ धाम पर वर्ष 2017 से स्वीकृत पड़ा 50 लाख रुपए के बजट का अब तक उपयोग नहीं हाेने के मामले में बात अागे बढ़ी है। इस मामले में राजस्थान राज्य राेड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के परियोजना निदेशक एसएन सामरिया ने जयपुर में धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा अौर एक्सईएन सुरेश कुमार स्वामी से बात की। जिस पर उन्होंने पूरे मामले पर चर्चा की और बताया कि बजट स्वीकृत है, लेकिन वर्क प्लान के अभाव में हम काम नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही इस संबंध में लगातार पत्र व्यवहार भी किया जा रहा है लेकिन स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। इस पर दोनों अधिकारियों ने मामले की छानबीन कर पता लगाया कि इसकी डीपीआर तैयार की जा चुकी है लेकिन विभाग को भिजवाई नहीं गई है। वहीं इस मामले में जिला स्तर से भी कार्यवाही नहीं हुई थी। परियोजना निदेशक एस एन सामरिया ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने उन्हें जयपुर में हुई बातचीत में इस बात का आश्वासन दिया है कि पांच अक्टूबर को दिन में मानगढ़ धाम पहाड़ी पर प्राधिकरण द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की डीपीआर भिजवा दी जाएगी। भेजी जानी वाली डीपीआर के प्राप्त होने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि मानगढ़ धाम पर अब आगे और क्या निर्माण कार्य करवाए जाने हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×