दहेज हत्या का केस दर्ज:पति व सास की प्रताड़नाओं से तंग होकर की आत्महत्या

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक वैशाली का विवाद 21 नवंबर 2022 काे आनंदपुरी छापरा निवासी शिव प्रकाश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी पति व सास वैशाली काे परेशान करने लगी। पीड़ित पिता के मुताबिक करीब 1 माह पूर्व ही उसने बहन की ससुराल जाकर समझाइश की ताे उन्होंने दोबारा विवाद न हाेने का आश्वासन िदया। इसके बाद से ही आरोपी ने पति ने वैशाली पर रुपए चाेरी का आराेप लगाया और 70 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद वैशाली ने भाई आशीष काे फाेन कर रुपए मांगे। भाई ने बहन के कहने पर एक बाद 25 हजार रुपए और एक बार 3 हजार रुपए खाते में डाल िदए। इस दाैरान परिजनों काे सूचना मिली कि वैशाली की तबियत खराब है अाैर उसे अहमदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
24 अप्रैल काे इलाज के दाैरान वैशाली की मृत्यु हाे गई। पीड़ित पिता का अाराेप है कि पति व सास की प्रताड़नाओं से तंग अाकर बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
