सोशल मीडिया के मार्फ़त से किया रक्तदान

दिनांक 22 अगस्त 2022 वार सोमवार को अर्जेंट ब्लड की आवश्यकता होने पर सोशल मीडिया की मुहिम के मार्फ़त से नाम लड़ाकी पिता शंकर निवासी सागवाड़िया जिसको ब्लड की आवश्यकता थी। युवा सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने बताया कि सोशल मीडिया की सूचना द्वारा जोहार बिरसा राजस्थान (जेबीआर) ग्रुप मोटागांव के ग्रुप ओनर योगेश भगोरा ने राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा पहुँच कर एक यूनिट ब्लड डोनेट कर जरूरत मंद की सहायता की।
भूरिया ने बताया कि योगेश ने यह यह दूसरी बार रक्तदान किया। इस दौरान उनके साथ जेबीआर ग्रुप के अध्यक्ष मांगू भील उपस्थित रहे।