Home News Business

घरेलू विवाद, भाई के सिर में सरिया मारा, मौत

Banswara
घरेलू विवाद, भाई के सिर में सरिया मारा, मौत
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| कोतवाली क्षेत्र के धामनिया में सोमवार रात दो भाइयों के बीच झगड़ा हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच गुस्साए छोटे भाई के सिर में सरिया मारने से मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को डिटेन कर लिया है।

पुलिस के अनुसार काकरा डूंगरी गांव के 51 वर्षीय बक्सू पुत्र पूंजा और उसके छोटे भाई मांगू के बीच किसी वजह से झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर मांगू ने बक्सू के सिर पर सरिया मार दिया। सिर फट जाने से बक्सू की मौके पर ही मौत हो गई। डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि तीन भाइयों में बड़े की पहले की मौत हो चुकी है। बक्सू की सरिया लगने से मौत हो गई। पूंजा के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर डिटेन कर लिया है।

शेयर करे

More news

Search
×