घरेलू विवाद, भाई के सिर में सरिया मारा, मौत

पुलिस के अनुसार काकरा डूंगरी गांव के 51 वर्षीय बक्सू पुत्र पूंजा और उसके छोटे भाई मांगू के बीच किसी वजह से झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर मांगू ने बक्सू के सिर पर सरिया मार दिया। सिर फट जाने से बक्सू की मौके पर ही मौत हो गई। डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि तीन भाइयों में बड़े की पहले की मौत हो चुकी है। बक्सू की सरिया लगने से मौत हो गई। पूंजा के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर डिटेन कर लिया है।