डॉमयंक नए आरसीएचओ व डॉ. आशीष को उदयपुर भेजा

बांसवाड़ा| तबादलों पर रविवार से लगे बेन को देखते हुए चिकित्सा विभाग में बड़े स्तर पर बदलाव किया है। डॉक्टर की 26, सूची में बांसवाड़ा दस हुए ।
डॉ. मयंक दोसी को आरसीएचओ बनाया है। डॉ. दोसी कुशलगढ़ सीएचसी में कार्यरत है। इसके अलावा पुष्पा चरपोटा को जौलाना से एमजी अस्पताल, भूपेश खांट बोड़ीगामा से बड़ोदिया, धर्मिष्ठा मईडा अरनोद से एमजी अस्पताल, आशीष उकावत चंदुजी का गढ़ा से उदयपुर, निर्मला डाबी अरथुना से पनासी छोटी, ललित पाल घाटोल से कुशलगढ़, जनकराज सोनी परतापुर से उदयपुर, दिनेश चंद्र धौलपुर से छोटी सरबन और बालकृष्ण जिंदल को परतापुर से झालावाड़ भेजा है।