Home News Business

सीएमएचओ ताबियार का तबादला होने पर डॉक्टरों ने जताया आक्रोश

Banswara
सीएमएचओ ताबियार का तबादला होने पर डॉक्टरों ने जताया आक्रोश
@HelloBanswara - Banswara -

डाॅक्टराें के ग्रुप में दिनभर छाया रहा ट्रांसफर का मुद्दा


फर्जी पाेस्टमार्टम के अाराेपाें में घिरे एमजी अस्पताल के पीएमओ डाॅ. रवि उपाध्याय के ट्रांसफर के बाद अब सीएमएचओ डाॅ. एचएल ताबियार का ट्रांसफर भी विभाग में चर्चा का विषय बना हुअा है। डाॅ. ताबियार के ट्रांसफर के बाद जिले में चिकित्सकाें में भी नाराजगी देखने केा मिल रही है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि डाॅ. ताबियार काे उनके वर्तमान पद के अनुसार दूसरी जगह पर नहीं भेजा जा रहा, बल्कि एक सीएचसी में ट्रांसफर किया गया है। कुछ डाॅक्टराें ने इस मामले में प्राेटेस्ट की भी अपील की है। वहीं दूसरी ओर साेमवार काे विभाग में यह चर्चा भी रही कि डाॅ. ताबियार भीलवाड़ा जाने के पक्ष में नहीं हैं और वाे काेर्ट से स्टे लाकर फिर बांसवाड़ा में यथावत रहेंगे। डाॅ. ताबियार इससे पहले भी दाे से तीन बार ट्रांसफर हाेने के बाद स्टे लाकर वापस पदभार संभाल चुके हैं।


बीते 31 साल में ज्यादा समय सीएमएचओ रहने वाले डाॅ. ताबियार नंबर 2 पर :बांसवाड़ा में सीएमएचओ पद पर पिछले 31 सालाें का इतिहास देखे ताे डाॅ. ताबियार नंबर 2 पर हैं। जाे 9 साल और कुछ माह अधिक समय तक इस पद पर बांसवाड़ा में रहे हैं। इनसे ज्यादा डाॅ. वीके वीज का कार्यकाल 11 साल के करीब है।

शेयर करे

More news

Search
×