Home News Business

अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त ने बस में सवार होकर किया शहर का दौरा

Banswara
अधिकारियों के साथ संभागीय आयुक्त ने बस में सवार होकर किया शहर का दौरा
@HelloBanswara - Banswara -

संभागीय आयुक्त नीरजके पवन सोमवार को प्रशासनिकअधिकारियों के साथ बस में सवारहोकर शहर के दौरे पर निकले। इसदौरे का मकसद शहर में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, टूटीसड़कों से निजात, हर सड़क गलीपर लाइट के इंतजाम और डिवाइडरपर रंग रोहन आदि के इंतजामदेखना था। nसंभागीय आयुक्तनीरज के पवन और कलेक्टर डॉ.इंद्रजीत यादव सहित तमामअधिकारी टूरिस्ट बस में सवारहोकर निकले।

शुरुआत नया बसस्टैंड क्षेत्र से की, जहां सड़क सेबाहर अवैध रुप से खड़े वाहनों कोहटाने, कच्चे - पक्के निर्माण कोहटाने के लिए नगर परिषद आयुक्तको निर्देश दिए। इसके अलावा हरचौराहे पर हाई मास्ट लाइट लगानेके भी निर्देश। दिए वहीं पीडब्ल्यूडीके अधिकारियों को टूटी सड़कों कीमरम्मत करने के लिए कहा। बसमें जलदाय विभाग के अधिकारियोंको शहर में लीकेज भी दिखाएगए, जिसकी वजह से पानी सड़कोंपर आ रहा था। संभागीय आयुक्तने कहा कि हम शहर कोअतिक्रमण मुक्त कराा चाहते हैंताकि शहर साफ सुथरा रहे

शेयर करे

More news

Search
×