Home News Business

जिला प्रमुख और एसडीएम पहुंचे जिला अस्पताल:साफ सफाई और जांच के संसाधनों पर जताई नाराजगी, सफाई के ठेके की जांच का दिया आश्वासन

Banswara
जिला प्रमुख और एसडीएम पहुंचे जिला अस्पताल:साफ सफाई और जांच के संसाधनों पर जताई नाराजगी, सफाई के ठेके की जांच का दिया आश्वासन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा संभाग के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था और जांच के उपलब्ध कराए गए संसाधनों का उपयोग नहीं होने से जनजाति क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर जिला प्रमुख रेशम मालवीया, उपखंड अधिकारी रजनी माधीवाल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को चिकित्सालय का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में उपचार के लिए आए संसाधनों और मशीनों का उपयोग नहीं होने और खराब सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने मशीनों का उपयोग नहीं होने और सफाई व्यवस्था खराब होने को लेकर नाराजगी जताई और इसको सही करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि महात्मा गांधी चिकित्सालय में लाखों रुपए के संसाधन बिना उपयोग के ही खराब होने के कगार पर पहुंच गए हैं।

अस्पताल में आए दिन कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि दौरा करते है लेकिन साफ सफाई को लेकर हालात चिंता जनक है। अस्पताल में सरकारी सफाई कर्मी के अलावा सफाई के लिए लाखों रुपए का ठेका दिया गया है वहीं कंपनी को एक विंग csr के तहत गोद दी गई है फिर भी पीएमओ से लेकर हर जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए है। जिला प्रमुख ने सफाई के ठेके में गड़बड़ी पर जांच का आश्वासन दिया।

शेयर करे

More news

Search
×