आदेशों की नाफरमानी: सदर सीआई तेजसिंह, कुशलगढ़ सीआई महिपाल को लाइन में भेजने की तैयारी
अवमानना: चाैकी प्रभारी से अभद्रता पर सीआई ने नहीं की कार्रवाई
सदर थाने में कार्यरत सिपाही खुशपाल निलंबन से नाखुश हाेकर 29 मार्च काे टावर पर चढ़ गया था। उसने शराब के नशे में डीएसपी समेत सदर थाने के एएसआई निर्भय सिंह पर कई गंभीर आराेप लगाए थे। जांच में सामने आया कि 22 मार्च काे खुशपाल ने निर्भय सिंह को पहले फाेन पर और फिर थाने पहुंचकर सीआई के सामने गालीगलाैज की। इसके बाद भी सीआई ने उसका मेडिकल नहीं कराया। मामला जानकारी में आने पर डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन सीआई ने आदेश की पालना नहीं की। बाद में चर्चा में आया कि सीआई की सिपाही से दाेस्ती है। दाेनाें ही खरगाेश के शिकार के शाैकीन है और थाने की गाड़ी में शिकार पर जाते थे।
लापरवाही: महिला काे अंगाराें पर चलाया, उसी आराेपी सरपंच की रिपाेर्ट पुलिस ने पहले ली
अंदेश्वर पंचायत क्षेत्र में सरपंच नरेंद्र के बेटाें ने 4 मार्च काे गांव की महिला के बेटाें के साथ मारपीट व लूटपाट की थी। 5 मार्च काे पीड़िता ने रिपोर्ट दी , लेकिन दर्ज नहीं की। 9 मार्च काे सरपंच नरेंद्र सहित एक दर्जन लाेग महिला के घर पहुंच गए। आराेप है कि पीड़िता के साथ मारपीट कर सरपंच के घर ले गए। जहां उसे अंगाराें पर खड़ा किया। सीआई ने पहली रिपाेर्ट 4 मार्च की घटना की बजाय 10 मार्च काे सरपंच के बेटे की आेर से दर्ज की। पीड़िता की रिपाेर्ट 11 मार्च काे डीएसपी के कहने पर दर्ज की गई।
महकमे में चर्चाओं के बीच नेताओं के चक्कर
दाेनाें ही मामले पुलिस महकमे में चर्चा में है। बताया जा रहा है कि एक सीआई ताे विधायक के पास भी पहुंच गए और कार्रवाई की जगह दूसरे थाने में तबादले की सिफारिश भी कर दी। बताया जा रहा है कि नेताजी की ओर से सीआई को आश्वासन दिया गया है।
सीआई तेजसिंह, सिपाही खुशपाल के खिलाफ डीएसपी घाटाेल और कुशलगढ़ सीआई महिपाल के मामले में डीएसपी बागीदाैरा काे जांच साैंपी है। रिपाेर्ट पर एक्शन लेंगे। - अभिजीत सिंह, एसपी