धरियावद : अपनों के दुःख में शरीक होने आई हूं, हर यात्रा राजनैतिक नहीं होती : वसुंधरा राजे
प्रतापगढ़। जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लसाड़िया में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मेवाड़ यात्रा के दौरान दिवंगत पूर्व विधायक गौतमलाल मीणा के निवास पर पंहुचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बैठे भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा का साफ़ बंधवा कर आने वाले चुनाव को लेकर राजे की रणनीति और धारियवाद में उपचुनाव में हार को सुधरने के संकेत देते हुए कन्हैयालाल मीणा को एक नई ऊर्जा के साथ आने वाले 2023 में चुनावी रण में उतारने का भी इसारा किया हैं. राजस्थान में दो साल बाद चुनाव होने है। राजनीतिक गलियारों में राजे की यात्रा को लेकर चर्चा है. इसे चुनाव की तैयारी और वसुंधरा की दावेदारी मजबूत करने से देखा जा रहा है. लेकिन राजे ने इन कयासों को नकारते हुए इस यात्रों को राजनीति से जोड़ना गलत बताया है. उन्होंने कहा कि कोविड में कई लोगों ने अपनों को खोया है. उनके दुख में शरीक होने आई हूँ. सांवरा सेठ के दर्शन कर कोविड का असर कम होने का धन्यवाद दिया और अब गौतमजी के परिवार के लोगों के साथ उनके दुख में उनको सांत्वना देने और उनके दुःख में शामिल होने आई हूं. हर बार राजे अपनी यात्रा की शुरुआत राजसमंद के चारभुजा मंदिर से शुरूआत करती है लेकिन यह पहला मौका है, जब उन्होंने मेवाड़ के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल सांवरा सेठ के दर्शन कर यात्रा की शुरुआत की है. इसके साथ ही धरियावद में दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा के परिवार से मुलाक़ात कर वागड़ के दिवंगत विधायक जितमाल खांट के परिवार के वहां राजे रवाना हुई. धरियावद में बिना किसी राजनैतिक चर्चा किये बिना राजे दिवंगत पूर्व विधायक गौतमलाल मीणा के निवास पर उनके परिवार के लोगों से मुलाक़ात कर कन्हैयालाल मीणा के सर पर ताज सजा वागड़ के लिए रवाना हो गई.