शहर में अवैध रुप से शराब बेचने पर ढाबे पर दबिश
बांसवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात काे शहर के रतलाम राेड पर एक ढाबे पर दबिश देकर अवैध रुप से शराब बेचने पर शराब की बरामदगी की। चौकी प्रभारी रघुवीरसिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ढाबे पर भाेजन देने की आड़ में शराब पराेसी जा रही है। जिस पर माैके पर कार्रवाई की ताे ढाबा मालिक और संचालक माैके से फरार हाे गए। यहां से 5 पेटी ही बरामद की गई है।