अधूरा पड़ा विकास कार्य:पुराना बस स्टैंड पर 10 में लाख तैयार किया टीन शेड अधूरा, व्यापारी बोले - शेड की चौड़ाई बढ़ाना जरूरी
नगर परिषद की ओर से पुराना बस स्टैंड पर किया जा रहा विकास कार्य अधूरा पड़ा है। यहां लगाया गया टिन शेड आधे हिस्से को छांव दे रहा है। जबकि, परिषद की ओर से इस पर करीब 10 लाख रुपए खर्च किए गए। गौरतलब है कि नगर परिषद की ओर से यहां की सभी दुकानों को गिराकर दूसरी बनाई गई है। इसके बाद पुर्ननिर्माण कराकर आवंटित की हैं।एक समय था जब शहर में एक ही बस स्टैंड हुआ करता था। इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड बना फिर निजी बस स्टैंड। ऐसे में 3 बस स्टैंड हो गए। पुराना बस स्टैंड से बड़ी संख्या में निजी बस व अन्य वाहनों का जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संचालन होता है।
यह बोले व्यापारी
व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान में जो शैड बना है वह पर्याप्त नहीं है। इसलिए यहां पर इसकी चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत है। अधिकारियों को इस संबंध में अवगत भी करा दिया है पर कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है।
निरीक्षण के बाद पता चला
शैड लगने के बाद यहां पर निरीक्षण किया था, तब मुझे भी लगा कि ड्राइंग में चेंज आना चाहिए। इस समस्या को जल्द समाधान किया जाएगा।
जैनेंद्र त्रिवेदी, सभापति,नगर परिषद, बांसवाड़ा