Home News Business

चुनावी सख्ती के बावजूद शहर में बिक रही थी शराब, एसपी ने रात को दी दबिश

Banswara
चुनावी सख्ती के बावजूद शहर में बिक रही थी शराब, एसपी ने रात को दी दबिश
@HelloBanswara - Banswara -

शहर में दो दिन बाद मतदान है। चुनावी आचार संहिता लगी हुई है। बावजूद इसके शहर और इसके आसपास के इलाकों में जमकर शराब परोसी जा रही है। खुद एसपी ने बुधवार रात पूरे लवाजमे के साथ दो जगह दबिश दी तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। एसपी ने कागदी पिकअप वियर के पास ऋषिकुंज क्षेत्र में पूर्व मुख्य हरिदेव जोशी की समाधि स्थल के पास और शहर से सटे मकोडिय़ा पुल के पास एक ढाबे पर रेड कर शराब बरामद की। मौके से भाग 7 शराबी, ढाबा संचालक और भाग छूटे शराबियों की 15 बाइक भी जब्त की है। जिस तरह से खुलेआम और मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। ऐसे में यह सवाल उठता है कि स्थानीय पुलिस और बीट कांस्टेबल कार्रवाई क्यो नहीं कर रहे थे। शहर से महज 4 किमी दूर सदर थाना इलाके में मकोडिय़ा पुल के पास एक ढाबे पर एसपी ने रात 9 बजे बाद रेड की। ढाबे पर भोजन की आड़ में जमकर शराब परोसी जा रही थी। यहां कई टेबलें लगी थी और उन पर भोजन के साथ जाम सजे हुए थे। एकाएक सशस्त्र पुलिस बल को देख शराबी भागने लगे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन, जवानों ने 7 शराबियों और ढाबा संचालक टामटिया निवासी वीरभद्र सिंह अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यहीं पास बने रसोई घर की जब पुलिस ने तलाशी ली तो पूरा फ्रीजर बीयर की बोतलों से भरा था। पुलिस ने दो पेटी बीयर और शराब की बाेतले बरामद की। इसके अलावा पुलिस को देखकर भाग छूटे 5 से 7 शराबियों की बाइक जब्त कर ली। नेशनल हाइवे-56 पर सरेआम शराब बिकने पर एसपी बेहद गुस्सा गए और उन्होंने सदर सीआई को बुलाकर नाराजगी जताई। एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि चुनावी माहौल के बावजूद इस तरह सरेआम शराब बिकना किसी हाल में बरदाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी से सीआई से मामले की रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। सीआई बाबूलाल मुरारिया ने बताया कि कुछ दिना पहले भी यहां पर कार्रवाई कर ढाबा बंद कराया था। लेकिन फिर भोजनालय की आड़ में शराब परोसना शुरू कर दिया। ढाबे से 10 बीयर और 70 पव्वे बरामद किए हैं।
समाधि से कुछ ही दूर चल रहा था मयखाना: इधर, इससे पहले एसपी ऋषिकुंज क्षेत्र में पहुंचे। जहां पुराना गैस गोदाम के पास एक ढाबा चल रहा था। पुलिस की रेड पर वहां पर भी अफरा-तफरी मच गई। शराबी और ढाबा संचालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग छूटे। यहां पर भी शराबियों की 10 बाइक पुलिस ने जब्त कर ली। यह दो शराब ठिकानों का खुलासा तो तब हुआ जब एसपी ने खुद रेड की। ऐसे में चुनाव के बावजूद शहर और इससे सटे सदर इलाके में मिलीभगत से ओर भी शराब ढाबों की आशंका बढ़ा दी। गौरतलब है कि शहर में पहले भी इन ढाबों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद थोड़े दिनों के बाद यह फिर से भोजन की आड़ में शराब पिरोसना शुरू कर देते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×