Home News Business

डीईओ खांट फिर लाैटे: राेत काे प्रारंभिक का जिम्मा

Banswara
डीईओ खांट फिर लाैटे: राेत काे प्रारंभिक का जिम्मा
@HelloBanswara - Banswara -
शिक्षा विभाग में रविवार काे डीईओ और सीबीईओ की तबादला सूची जारी की है। इसमें बांसवाड़ा में माध्यमिक शिक्षा में पूर्व में डीईओ रहे मावजी खांट काे फिर पदस्थापित किया है। जिन्हें ट्रांसफर कर जालाैर भेजा गया था। उनकी जगह पर रेखा राेत काे डीईओ माध्यमिक बनाया गया था। संशाेधित सूची में खांट काे वापस पदस्थापन देते हुए राेत काे प्रारंभिक शिक्षा में डीईओ की जिम्मेदारी दी गई है। गाैरतलब है कि डीईओ प्रारंभिक में शैलेंद्र भट्ट के ट्रांसफर के बाद पद खाली था।
शेयर करे

More news

Search
×