नाबालिग से ज्यादती करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बांसवाड़ा। आंबापुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 दिन पहले नाबालिग से ज्यादती करने वाले आरोपी दिलीप पुत्र दिलीप उर्फ दीपक पुत्र तगु पारगी निवासी साालिया को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग की मां ने 26 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। थानाधिकारी रामरूम मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर गुरुवार को आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ जारी है।