सीईओ जिला परिषद ने किया नरेगा का निरीक्षण: पंचायतों में श्रमिक मौके पर नहीं मिले, मस्टररोल भरने के बाद भी कम मिली उपस्थिति
पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत शक्करवाड़ा में नरेगा कामों की जांच के लिए सीईओ गोपाललाल स्वर्णकार पहुंचे। उन्होंने शम्भु मला के खेत के पास वाजवा आम्बा चेकडेम कार्य केे निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर मस्टरोल एवं श्रमिक नहीं मिलने, कार्यस्थल पर कार्य सम्पादित नहीं किए जाने, एनएमएमएस के माध्यम से 33 श्रमिकों की दर्ज उपस्थिति के विरूद्ध मौके पर एक भी श्रमिक के उपस्थित नहीं मिले तो एक्शन का निर्णय किया। कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड का अभाव होने पर कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस पंचायत समिति सज्जनगढ़ को संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायचक, कनिष्ठ सहायक तथा मेट के विरूद्ध संबंधित थाने में तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। भविष्य में महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थलों पर गुड गवर्नेस के तहत विभागीय निर्देश 03 फरवरी-2022 द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।
इसी प्रकार एक अन्य पत्र में कार्यक्रम अधिकारी ईजीएस पंचायत समिति तलवाड़ा को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पंचायत समिति बांसवाड़ा की ग्राम पंचायत लीमथान में एनएमएमएस पर दर्ज उपस्थिति के आधार पर सामरिया से कांति/रावजी के घर तक कच्चा नाला निर्माण कार्य में कार्यस्थल पर मेट, मस्टरोल एवं श्रमिक उपस्थित नहीं मिलने, कार्यस्थल पर कार्य संपादित नहीं कराये जाने, एनएमएमएएस के माध्यम से 33 श्रमिकों की उपस्थित दर्ज होने विरूद्ध मौके पर एक भी श्रमिक उपस्थित नहीं होने तथा कार्यस्थल पर नागरिक सूचना बोर्ड का अभाव होने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं मेट के विरूद्ध संबंधित थाने में तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। भविष्य में महात्मा गांधी नरेगा पर गुड गवर्नेंस के तहत विभागीय निर्देश 03 फरवरी-2022 द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।