शिक्षकों का स्थायीकरण:550 शिक्षकों का स्थायीकरण आदेश जारी, 38 संदिग्ध रोके,अब बाकी को और करना होगा इंतजार
जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन वर्ष 2021-22 में नियुक्त लेवल एक के करीब साढ़े छह सौ शिक्षकों में से 38 शिक्षक संदिग्ध पाए जाने पर स्थायीकरण से पूरी तरह परे कर दिए गए हैं। विभाग ने अनुमोदन के उपरांत अब 550 शिक्षकों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। अब इनके अलावा अन्य को अब राहत का इंतजार है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अनुमोदन के लिए विभाग ने 558 शिक्षकों की सूची प्रस्तावित की थी। इनमें तीन नाम वापस ले लिए गए, जबकि जिला परिषद की स्थापना समिति ने 555 का अनुमोदन किया था। इसके बाद अब विभाग ने 550 शिक्षकों की सूची जारी की है। इनके दीगर, पांच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों के स्थायीकरण का कार्य ऑफलाइन होगा।
आंकड़ा अस्पष्ट, दावा पचास का अता-पता नहीं
विभागीय सूत्रों ने पूर्व में 645 शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए कवायद शुरू कर सभी ब्लॉक से इनके दस्तावेज जांच करवाकर रिपोर्ट मांगी थी। इनमें सीबीईओ का प्रमाण पत्र नहीं होने से बांसवाड़ा ब्लॉक से शिक्षकों को छोडकऱ 558 का अनुमोदन कराने के प्रयास हुए थे। इस बीच, बांसवाड़ा सीबीईओ ने अब 90 शिक्षकों को क्लीन चिट देते हुए प्रमाण पत्र के साथ सूची जिला शिक्षा अधिकारी को अब भेजी है, जिन पर आगे अनुमोदन पर स्थायीकरण होगा। इधर, राजस्थान प्रांरभिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री केशव पंचोली का दावा है कि इनके अलावा करीब पचास शिक्षक और हैं, जो ब्लॉक और डीईओ की सूची से अब भी बाहर हैं।
विभाग पर खुलासा नहीं करने का दबाव
इस बीच, जिन 38 शिक्षकों को संदिग्ध मानते हुए स्थायीकरण की प्रक्रिया से बाहर किया गया है, उनके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय ने कुछ बताने से इनकार किया है। इनका कहना है कि पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद से पुलिस ने संदिग्धों के भागने के अंदेशे पर नाम जाहिर करने से मनाही की है। फिर अभी विभागीय जांच से पुष्टि भी होनी है। इसलिए डिस्क्लॉज नहीं किए जा रहे।