Home News Business

वन की जमीन पर अतिक्रमण की कोशिश:वन वाटिका में दीवार तोड़कर कुछ लोग कर रहे अतिक्रमण, मवेशियों को बांधा, शौचालय बना रहे लोग

Banswara
वन की जमीन पर अतिक्रमण की कोशिश:वन वाटिका में दीवार तोड़कर कुछ लोग कर रहे अतिक्रमण, मवेशियों को बांधा, शौचालय बना रहे लोग
@HelloBanswara - Banswara -

त्रिपुरा सुंदरी मार्ग स्थित वन क्षेत्राधिकार की राजस्व भूमि वन वाटिका में कुछ लोगों ने यहां दीवार को क्षतिग्रस्त कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। सूचना पर मौके पर वनपाल जसवंत कुमार रावल व टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि वाटिका पर कब्जे की नियत से दीवार को तोड़ा गया है। परिसर में घास के ढेर लगे हैं। मवेशियों को भी बांध कर रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह भूमि पिछले कई साल में वन एवं राजस्व के खाते की है। कुछ लोग यहां अपना आधिपत्य जमाना चाहते हैं। दीवार तोड़कर भीतर मवेशियों को बांध रहे हैं। पूर्व में भी ऐसी स्थिति सामने आई थी ओर कानूनी कार्रवाई की गई थी। वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि मामले को लेकर सदर थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शेयर करे

More news

Search
×