Home News Business

सीवरेज के गड्ढों से बेहाल लोगों का सभापति के खिलाफ प्रदर्शन

Banswara
सीवरेज के गड्ढों से बेहाल लोगों का सभापति के खिलाफ प्रदर्शन
@HelloBanswara - Banswara -
शहर में सीवरेज लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। अब इस समस्या के कारण वार्ड 30 और 31 के लोग तो पिछले एक साल से परेशानी झेल रहे हैं और समस्या बताने पर महज आश्वासन ही मिल रहे है। यही कारण है कि लोगों का आक्रोश बढ़ा और रात को ही नारेबाजी कर विरोध शुरू कर दिया। वार्ड निवासी नजर अली ने बताया कि रोड इतने खराब हैं कि बारिश से धंस चुकी है। आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं हो रही हैं। कभी ट्रक तो कभी स्कूल बस यहां कीचड़ में फंस जाते हैं। एक दिन पहले ही एक महिला यहां से जाते वक्त गिर गई। सभापति को मोबाइल पर भी फोटो सहित समस्या बताई। नगर परिषद में ज्ञापन दिए लेकिन समाधान नहीं कर रहे हैं। हर बार रेपा डालकर इतिश्री कर देते हैं। इस विरोध के दौरान सभापति का पुतला लेकर नारेबाज़ी की गई।
शेयर करे

More news

Search
×