कलेक्ट्रेट में वकीलों का प्रदर्शन: घड़साना में सुसाइड करने वाले वकील के परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की मांग
श्रीगंगानगर के घड़साना में पुलिस की बर्बरता से पीड़ित वकील के सुसाइड का मामला मंगलवार को बांसवाड़ा में भी तूल पकड़ लिया। घटना के विरोध में मंगलवार को बांसवाड़ा बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार किया। वहीं जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ का हर्जाना और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। एसोसिएशन का आरोप है कि पहले भी सीकर में एक वकील ने SDM ऑफिस में आत्मदाह किया था। वकीलों ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश में वकीलों के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा।
इससे पहले बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोजसिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि घड़साना में विजयसिंह झोरड़, पुलिस की बर्बरता के आगे हार गए। एडवाेकेट झोरड़ नशा मुक्ति अभियान चला रहे थे। मामले में पुलिस ने चार दिन पहले एडवाेकेट झोरड़ को पूछताछ के बहाने बुलाया और जमकर मारपीट की। इसके बाद पीड़ित वकील ने थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई के खिलाफ FIR दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने नहीं सुनी। इसके बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। परेशान हो चुके झोरड़ ने आत्महत्या कर ली। चौहान के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वकीलों ने कलेक्टर ने ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्य बहिष्कार भी किया। इस दौरान बार के वकीलों ने SDM प्रकाशचंद्र रैगर से भी मुलाकात की। साथ ही उनके कार्यालय में कामकाज को लेकर आ रही दिक्कतों का भी समाधान निकालने की बात कही।