Home News Business

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021 को निरस्त नहीं करने की मांग की

Banswara
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021 को निरस्त नहीं करने की मांग की
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द नहीं किया जाए। महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा -2021 में चयनित और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों के परिजनों द्वारा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रसंज्ञान में लाया है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 की जांच एसओजी कर रही है।

जिसमें कुछ अभ्यर्थियों का अवांछनीय अनुचित साधनों के उपयोग से इस भर्ती परीक्षा में चयनित होना पाया गया है। महासंघ अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस भर्ती को रद्द (निरस्त) करने के कमेटी बनाई गई है और‌ विभिन्न समाचार-पत्रों से महासंघ के प्रसंज्ञान में आया है कि इस भर्ती परीक्षा में कुल 859 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में से 568 अभ्यर्थी पूर्व में केंद्र तथा सरकार की नौकरियों में सेवारत थे। कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि एसओजी जांच में 859 पदों में से अब तक केवल 5% अभ्यर्थी ही संदिग्ध पाए हैं, ऐसे में पूर्ण परीक्षा रद्द करने से निर्दोष और अपनी मेहनत से सफल हुए अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा। इसलिए कर्मचारी महासंघ मुख्यमंत्री से मांग कि है अगर भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जाए।

शेयर करे

More news

Search
×