रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलाने की मांग
बांसवाड़ा| जिला युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में बांसवाड़ा से अधिक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र उदयपुर होने की वजह से अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष शाश्वत गरासिया के निर्देश पर ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष शाहरुख खान, पार्षद स्नेहल जॉन, महासचिव पलक टेलर, रेणुका डामोर, प्रसन्नता गरासिया, मुकेश पटेल, अब्दुल पत्थरवाला आदि शामिल थे।