Home News Business

माही का पानी सिंचाई के लिए दानपुर क्षेत्र में लाने की मांग

Banswara
माही का पानी सिंचाई के लिए दानपुर क्षेत्र में लाने की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| माही का पानी सिंचाई के लिए दानपुर लाओ संघर्ष समिति छोटी सरवन का अभियान के तहत गुरुवार को जहांपुरा चौराहे से देवरुंडी बावसी तक रैली निकाली, जहां देवरुंडी बावसी के चरणों मंे जल चढ़ाकर भगवान की आराधना की और माही का पानी दानपुर की सूखी धरती पर लाने का आशीर्वाद मांगा। समिति के उपाध्यक्ष मोहनलाल निनामा, दिलीप मईड़ा ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए साथियों से सहयोग का आह्वान किया। इसके लिए हर गांव में समिति का गठन करने और तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इस दौरान ईश्वर निनामा, गौतमलाल, बंशीलाल, गोवर्धनलाल कटारा, लोकेश डिंडोर, मणिलाल चरपोटा, खेमराज, संजय निनामा, प्रेमचंद खड़िया, बापूलाल, मुकेश, प्रभुलाल कटारा, बद्रीलाल खड़िया समेत कई लोग मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×