गढ़ी थानाधिकारी व मुंशी को हटाने की मांग, निकाली रैली
युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिवार पर समझौते केलिए दबाव बनाने का आरोप, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
बांसवाड़ा जनजाति समाज ने उपखंड अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर गढ़ी थानाधिकारी पूनाराम व मुंशी दीपक को जल्द हटाने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप है कि थानाधिकारी व मुंशी द्वारा अगस्त में हुई युवक की मौत के मामले में पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। जनजाति समाज द्वारा बुधवार दोपहर 12 बजे हिम्मत मैदान में सभा हुई। इसके बाद समाजजन रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे व थानाधिकारी- मुंशी को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान थाने की कार्य प्रणाली को हाथों में तख्तियां लेकर लोग ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में बताया कि भगोरा निवासी भरत का शव 9 अगस्त को तालाब में मिला था। परिजनों द्वारा जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताकर थाना गढ़ी व एसपी को शिकायत भी दी थी। ज्ञापन में आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा एक माह तक मामला दर्ज नहीं किया व थानाधिकारी और मुंशी द्वारा मृतक के परिवार पर आरोपी पक्ष से समझौता करने का दबाव बनाया। गढ़ी पुलिस द्वारा पूर्व में भी जनजाति समाज के लोगों द्वारा शिकायत करने पर मामले को कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। आरोप है कि गढ़ी पुलिस द्वारा पिछले 6 माह में तीन लोगों की हत्या के मामले को आत्महत्या में दर्ज किया गया। इस मौके पर अरथूना प्रधान राजू मईड़ा, कांति भाई, मांगीलाल गरासिया, नानूलाल बुनकर, सेवालाल चरपोटा व अन्य मौजूद रहे। इधर, भील प्रदेश मुवित मोर्चा ने ज्ञापन देकर डिस्कॉम लाइन मैन व अभियंता पर कार्रवाई की मांग की।
# उक्त घटना को लेकर मेडिकल रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। किसी भी पक्ष को जांच में संदेह हो तो जांच अधिकारी बदलवा कर उनसे जांच करवा ली जाए मुझे कोई आपत्ति नहीं है। पूनाराम गूजर, थानाधिकारी गढ़ी