Home News Business

किन्नर गौरी जान की सुरक्षा की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Banswara
किन्नर गौरी जान की सुरक्षा की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -

    किन्नर गौरी जान की सुरक्षा काे लेकर शुक्रवार काे क्षेत्र वासियाें ने एसडीएम काे ज्ञापन साैंपा। कुशलगढ़ नगर में कई साल से किन्नर गौरी जान गादीपति रही हैं।


    परंपरा के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कुशलगढ़ में किन्नर गौरी जान ही गादीपति रही है। किन्नर गौरी जान को ही नगर के एवं विधानसभा कुशलगढ़ में किसी के घर पर शुभ कार्य होने पर नेग दिया जाता है। उनका आम जनता से काफी लगाव एवं जुड़ाव भी है। वर्तमान कुछ समय से गौरी जान को उनके चेली गहना जान सहित अन्य आरोपी किन्नर आनंदी जान निवासी डूंगरा द्वारा किन्नर गादीपति गौरी जान को परेशान किया जा रहा है तथा गौरी जान को डरा धमकाकर उनको अपनी गादी से उतारना चाहते हैं और स्वयं गादीपति बनने के लिए षडयंत्र रच रही है। विवाद को लेकर किन्नर गौरी जान ने 20 अक्टूबर को उपखंड के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपनी जान माल की सुरक्षा का एक ज्ञापन दिया था। जिसके बाद आरोपियों द्वारा किन्नर गौरी जान को जान से मारने एवं गांव छोड़कर चले जाने की धमकियां दी गई। इसको लेकर किन्नर गौरी जान काफी आहत हो गई और अपने आप को खत्म करने का प्रयास किया। लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने किन्नर गौरी जान की सुरक्षा की और तुंरत चिकित्सालय ले जाया गया। नगर की आमजनता एवं सर्व समाज किन्नर गौरी जान को ही गादीपति रखना चाहते हैं। किन्नर गादीपति गौरी जान की सुरक्षा मुहैया करवाकर आरोपी किन्नर गहना जान व आनंदी जान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×