Home News Business

तालाबों का रखरखाव और नहरों की मरम्मत की मांग

Banswara
तालाबों का रखरखाव और नहरों की मरम्मत की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

सिंचाई के तालाबों को लेकर अंबापुरा तहसील में एवं बांसवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले तालाबों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। भाजपा जिला महामंत्री मुकेश रावत ने बताया कि जब से तालाबों का निर्माण हुआ है उसके पश्चात से विभाग के द्वारा तालाबों की किसी प्रकार की रखरखाव नहीं की जाती है। ना ही तालाबों से मिट्टी निकाली जाती है ,एवं किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने वाली नहरों की आज तक मरम्मत नहीं की गई। तालाबों का पानी सिंचाई के लिए किस समय किसानों का दिया जाए इस संबंध में भी जानकारी किसानों को नहीं दी जाती है। रावत ने बताया कि अगर इन तालाबों की मरम्मत सही तरीके से उनकी सार संभाल करें और गहरे किए जाए एवं नहरों की मरम्मत की जाए तो भारी मात्रा में पानी का जल संरक्षण किया जा सकता है। किसानों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सकता है। ज्ञापन देने में पार्षद हेमंत राणा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश निनामा, मुकेश कतीजा, रोहित गरासिया, सरदार सिंह पारगी, हुकम चंद निनामा, खेमराज निनामा आदि मौजूद रहे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×