Banswara
@HelloBanswara - Banswara -
शहर के वार्ड-27 में बिजली के तार टूटने से हुए नुकसान को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्षद अशोक शर्मा ने बताया कि बार-बार इस तरह की घटना हो चुकी है, इसके बारे में कई बार जिला प्रशासन, डिस्कॉम एवं नगर परिषद को सूचित किया लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाया। पार्षद ने प्रभावित परिवाराें मुआवजा देने की मांग की। ज्ञापन की प्रति सभापति, अधीक्षण अभियंता को भी दी गई। इस दौरान मनीष पटेल, विपिन कलाल, महेश लबाना, गंगा, आशा देवारा, अर्पणा, तेज कुंवर सहित वार्डवासी माैजूद रहे।