Home News Business

खमेरा तालाब और नाले की जमीन का निजी आवंटन निरस्त करने की मांग

Banswara
खमेरा तालाब और नाले की जमीन का निजी आवंटन निरस्त करने की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

घाटोल| खमेरा तालाब के ओवरफ्लो नाले की जमीन का आवंटन निरस्त कर सार्वजनिक तालाब के नाम नामांतरण करने की मांग को लेकर सरपंच लक्ष्मणलाल निनामा के नेतृत्व में उपसरपंच व वार्डपंचों ने कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

इसमें बताया कि खमेरा क्षेत्र में एक मात्र बहुपयोगी सार्वजनिक तालाब, पाल और नाले की जमीन (आराजी नंबर 645, 647, 649, 656, 674, 682, 692, 704) यह खसरा नंबर हैं। खमेरा के गोवर्धनलाल पुत्र लक्ष्मणलाल पंचाल, भगवतीदेवी पत्नी बलदेव पंचाल ने आराजी नंबर 647 कुल रकबना 0.33 हैक्टेयर व खसरा नंबर 649 रकबा 0.6 हैक्टेयर तालाब का ओवरफ्लो नाले की भूमि के नाम दर्ज रिकॉर्ड कर तत्कालीन राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार नामांतरण खोल दिया है, जो गैर इरादतन अपराध की श्रेणी में आता है। यह जमीन पंचायत ने सार्वजनिक होली चौक, जनता जल योजना के माध्यम से पेयजल के लिए सार्वजनिक कूप निर्माण के लिए सुरक्षित रखी है, परंतु गोवर्धनलाल द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। जिस वजह से सार्वजनिक कूप निर्माण का काम चार माह से रुका पड़ा है। ज्ञापन सौंपने वालों में उपसरपंच हितेश, कलाल, वार्ड पंच रमेश चंद्र, शंकरलाल, मोहनलाल निनामा सहित ग्रामीण आशीष तोलावत, हरितेश कराडिया आदि मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×