धमकी देने पर कार्रवाई की मांग, ज्ञापन सौंपा
बांसवाड़ा। आदिवासी आरक्षण मंच की केन्द्रीय प्रवक्ता भगवती भील के साथ मोबाइल पर गाली-गलौच कर धमकी देने के तथाकथित मामले में समर्थकों ने कलेक्टर के जरिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप जालौर के नारायण मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आरक्षण मंच केन्द्रीय कमेटी सलाहकार प्रो. कमलकांत कटारा, केंद्रीय प्रवक्ता भगवती भील, बलवंत सिंह मछार, जिला सहसंयोजक राजेन्द्र पटेल, सरपंच रमेश पटेल, सरपंच सुभाष निनामा, शाश्वत गरासिया, ब्लॉक संयोजक शंकरलाल पारगी, हेमंत मईड़ा, सोना ताबियार, मोहनलाल कटारा, विनोद पटेल, सुरेश पटेल सहित अन्य प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा।