Home News Business

देरी संभव... यूडीएच ने एक राज्य- एक चुनाव का प्रस्ताव भेज रखा है

Banswara
देरी संभव... यूडीएच ने एक राज्य- एक चुनाव का प्रस्ताव भेज रखा है
@HelloBanswara - Banswara -

प्रदेश के 28 जिलों की 49 शहरी निकायों के साथ ही बांसवाड़ा नगर परिषद में सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और परतापुर-गढ़ी नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप परमार का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया ने सोमवार ​को नगर परिषद बांसवाड़ा के 60 वार्ड और नगर पालिका परतापुर-गढ़ी के 25 वार्डों में चुनाव कराने के लिए प्रगणक नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।

निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोग की ओर से शीघ्र ही जारी किया जाएगा। दिसंबर के अंत तक निकाय चुनाव होने की संभावना है। चुनाव होने तक नगर परिषद की व्यवस्थाएं प्रशासक को सौंपी जाएंगी या फिर सभापति और अध्यक्ष का कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा, अभी इसे लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी नहीं किए हैं।

नगर परिषद आयुक्त मोहम्मद सुहेल खान ने बताया कि नगर परिषद की व्यवस्थाएं प्रशासक को सौंपी जाएं या फिर कार्यकाल आगे बढ़ाया जाए, इसे लेकर सरकार 20 नवंबर को कैबिनेट बैठक में फैसला ले सकती है। राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की धारा 7 और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 में प्रावधान है कि नगरीय निकायों का कार्यकाल पांच साल के लिए है। कार्यकाल पूरा होने के बाद बोर्ड स्वत: ही भंग हो जाता है।

नियम की पालना करें तो सरकार प्रशासकों को व्यवस्थाएं सौंप सकती है। जैनेंद्र त्रिवेदी सरकार की मंशा एक राज्य- एक चुनाव की है। जनवरी 2025 में प्रदेश में 6759 ग्राम पंचायतों का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है। चुनाव में दो-तीन माह का समय लग सकता है। इसे देखते हुए कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। इधर, स्वायत्त शासन विभाग ने विधि विभाग को एक राज्य- एक चुनाव का प्रस्ताव भेजा हुआ है।

शेयर करे

More news

Search
×