Home News Business

फैसला : ट्रेजरी में स्टाम्प की जांच के बाद ही अब जमीन/फ्लैट की रजिस्ट्री

Banswara
फैसला : ट्रेजरी में स्टाम्प की जांच के बाद ही अब जमीन/फ्लैट की रजिस्ट्री
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| फर्जी स्टाम्प और ई-चालान से रजिस्ट्री कराना अब आसान नहीं होगा। अब रजिस्ट्रियों में लगाए जाने वाले स्टाम्प और उसके नंबर काे भी स्कैन कर ट्रेजरी की वेबसाइट से चैक किया जाएगा। विभाग ने सॉफ्टवेयर में ई-चालान की जांच का सिस्टम जुलाई में लागू कर दिया था। पहले 20 हजार, 25 हजार रुपए कीमत के स्टाम्प की रंगीन फाेटाे स्टेट कॉपी रजिस्ट्री के साथ लगाने के मामले सामने अा चुके।

शेयर करे

More news

Search
×