भूंगड़ा |निचला घंटाला से इलाज कराकर अपने घर पंकज पुत्र मोतीलाल निनामा सहित परिवार पर भूंगड़ा घाटे के पास कुछ लोगों ने बाइक रोककर जानलेवा हमला कर 1200 रुपए लूट लिए। पंकज ने गांव के बहादुर सहित तीन अन्य लोगों पर मारपीट कर लूट का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।