बड़गांव स्कूल के पास बुजुर्ग का शव खून से सना मिला, हत्या की आशंका
हाथ पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें, घटनास्थल से 500 मीटर दूर खाई में मिली बाइक
चिड़ियावासा बांसवाड़ा उदयपुर स्टेट हाइवे पर बड़गांव सीनियर स्कूल जाने वाले पर शनिवार सुबह खून से सना बुजुर्ग का शव मिला। जिसके हाथ, पैर, सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। साथ ही घटनास्थल से 500 मीटर दूर उसकी बाइक गहरी खाई में मिली। सूचना पर सदर थाना से सीआई दिलीपसिंह मय जाब्ता पहुँचे और मामले की जानकारी । शव की पहचान भीलवन गांव के 55 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र कालू मकबाना के रूप में हुई। मौके परपहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को। उधर, शाम तक शक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। घटनास्थल से 500 मीटर दूर गहरी खाई में बाइक मिलने पर परिजनों ने आरोप लगाया कि लक्ष्मण पर किसी ने हमला किया है।
लक्ष्मण एमजी अस्पताल में गई था। शकवार शर सुबह 6 बजे घर ड्यूटी के लिए गए थे। शाम को घर नहीं लौटे तो परिजनों ने समझा कि डबल ड्यूटी कर रहे होंगे। एमजी अस्पताल में जानकारी लेने पर बताया कि लक्ष्मण शुक्रवार दोपहर 2 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद हस्ताक्ष कर चले गए थे। अब सवाल यह है कि दोपहर 2 बजे बाद से लक्ष्मण कहां गया था। शनिवार सुबह उसका शव बड़गांव में स्कूल मार्ग के पास मिला। लक्ष्मण का शव, हेलमेट और बाइक तीनों अलग अलग जगह मिलने पर संदेह और गहरा गया। क्योंकि सिर पर चोट थी, लेकिन हेलमेट को कुछ नहीं हुआ था। शव के पोस्टमार्टम को लेकर सीआई से पूछने पर बताया कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में समय लग जाने की वजह से पोस्टमार्टम में समय लग गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे। लक्ष्मण के 3 बेटे और 4 बेटियां हैं।