Home News Business

सेकारा पाड़ा गांव में मिला युवक का शव: सर पर गंभीर घाव, हत्या की आशंका; एक व्यक्ति डिटेन

Banswara
सेकारा पाड़ा गांव में मिला युवक का शव: सर पर गंभीर घाव, हत्या की आशंका; एक व्यक्ति डिटेन
@HelloBanswara - Banswara -

जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित कोहाला गांव के निकट सेकारा पाड़ा में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला। शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। शव स्थानीय निवासी हीरजी (32) पुत्र होमजी का था। हीरजी का शव उसके ही चचेरे भाई के राजू पुत्र शांति के घर में मिला।

डीएसपी बांसवाड़ा गोपीचंद मीणा ने बताया कि हीरजी और राजू साथ ही रहते थे, हीरजी शराब की दुकान पर काम करता था। गांव वाले बता रहे हैं कि शुक्रवार शाम को भी दोनों साथ में ही थे और हीरजी राजू के घर था। राजू देर रात को उठा था तो उसने देखा कि हीरजी का शव पड़ा है। उसने इसकी सूचना अपने पिता शांति को दी। सुबह सरपंच सहित ग्रामीणों को सूचना मिली और उन्होंने गढ़ी थाना पुलिस को सूचना दी। जाब्ता मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजी अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। इधर हत्या की आशंका पर डॉग स्क्वाड सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस देर शाम को पोस्टमॉर्टम कर शव लेकर पहुंची।

मृतक के परिवार में उसका बुजुर्ग पिता होमजी और मृतक के दो बच्चे जिनकी उम्र 7और 5 साल है। हीरजी की पत्नी की मौत 2019 में ही बीमारी के कारण हो गई थी। पिता होमजी ने बताया कि हीरजी शराब का आदि था, हर रोज शराब पीकर ही रहता था। घर पर तो वो कभी कभार ही आता था। अक्सर राजू के घर पर ही रहता था। सुबह सूचना मिली तो मौके पर जाकर देखा कि हीरजी की मौत हो चुकी है।

शेयर करे

More news

Search
×