Home News Business

माही नहर में मिला नवजात का शव:ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची, मामला दर्ज कर परिजनों की तलाश में जुटी

Banswara
माही नहर में मिला नवजात का शव:ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची, मामला दर्ज कर परिजनों की तलाश में जुटी
@HelloBanswara - Banswara -

खमेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली माही नहर में एक नवजात शिशु का शव पानी में बहता हुआ मिला। ग्रामीणों से मिली सूचना पर खमेरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से शिशु के शव को नहर से बाहर निकाला, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

खमेरा थानाधिकारी रमेशचंद ने बताया- आसपास के गांवों में शिशु के शव की तस्वीरें शेयर की जा रही है, जिससे बच्चे के परिजनों का पता लगाया जा सके। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार शिशु की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया गया है। मामले में किसी भी एंगल से जांच करने को तैयार है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×