Home News Business

अघोषित बिजली कटौती से फसल सूख रही

Banswara
अघोषित बिजली कटौती से फसल सूख रही
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा| अघोषित बिजली कटौती को लेकर छोटी सरवन क्षेत्र के किसानों ने डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय छोटी सरवन को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि नियमानुसार बिजली नहीं मिलने से तालाब व नालों में पानी खत्म होता जा रहा है। जिससे खेतों में फसल सूखने का डर लग रहा है। ऐसे में बिजली कटौती से परेशान हैं।

सहायक अभियंता अधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो दिन में बिजली नियमानुसार बिजली मिलेगी। ज्ञापन देने में प्रभुलाल कटारा, एडवोकेट परमेश निनामा, सुखराम वसुनिया, जीवनलाल मईड़ा, करण वडकिया, दिनेश मईड़ा, विनोद मईड़ा, श्यामलाल मईड़ा, मुकेश कटारा, रकमलाल कटारा, लक्ष्मण निनामा, मणीलाल निनामा, फणीलाल मईड़ा, शांतिलाल चरपोटा, कालूराम निनामा, अशोक मईड़ा, संजय मईड़ा, आसुराम, बादल मईड़ा आदि मौजूद रहे। यह सूचना पवन रावत ने दी।

शेयर करे

More news

Search
×