अघोषित बिजली कटौती से फसल सूख रही
सहायक अभियंता अधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो दिन में बिजली नियमानुसार बिजली मिलेगी। ज्ञापन देने में प्रभुलाल कटारा, एडवोकेट परमेश निनामा, सुखराम वसुनिया, जीवनलाल मईड़ा, करण वडकिया, दिनेश मईड़ा, विनोद मईड़ा, श्यामलाल मईड़ा, मुकेश कटारा, रकमलाल कटारा, लक्ष्मण निनामा, मणीलाल निनामा, फणीलाल मईड़ा, शांतिलाल चरपोटा, कालूराम निनामा, अशोक मईड़ा, संजय मईड़ा, आसुराम, बादल मईड़ा आदि मौजूद रहे। यह सूचना पवन रावत ने दी।