पांचों विस में 47 प्रत्याशी, रमीला व कृष्णा समेत 11 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस

विधानसभा चुनाव को लेकर अब नाम वापसी का दौर चल रहा है। 9 नवंबर को आखिरी दिन है। यानी गुरुवार को दोपहर 3 बजे बाद निर्वाचन विभाग की ओर से प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। इस बार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों पर निर्वाचन विभाग भी सख्त नजर है।
जिले की पांच विधानसभाओं में कुल 47 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा हैं, जिसमें 11 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज है। कुशलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रमीला खड़िया, बागीदौरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा कटारा शामिल हैं। निर्दलीयों की बात करें तो भाजपा से बागी बागीदौरा से खेमराज गरासिया और बांसवाड़ा विधानसभा में हकरू मईड़ा पर भी केस दर्ज है।
कुशलगढ़ विधानसभा में 3 प्रत्याशी, गढ़ी में 4 प्रत्याशी बांसवाड़ा-बागीदौरा में 2-2 प्रत्याशी शामिल हैं। केवल घाटोल विधानसभा में किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं है। ऐसे प्रत्याशियों को नामांकन पत्र में यदि खुद के संबंध में कोई आपराधिक मामला दर्ज होने की सूचना दी जाती है तो अभ्यर्थी एवं संबंधित राजनीतिक दल को सूची के अनुसार जानकारी प्रकाशित व प्रसारित करनी होगी।
बागीदौरा { कृष्णा कटारा- भाजपा प्रत्याशी { खेमराज गरासिया- निर्दलीय कुशलगढ़ { रमीला खड़िया- कांग्रेस प्रत्याशी { सोमेश्वर गरासिया- निर्दलीय { ओंकारसिंह- निर्दलीय बांसवाड़ा { हेमंत राणा- बीएपी प्रत्याशी { हकरू मईड़ा - निर्दलीय गढ़ी { मणिलाल गरासिया- बीएपी { विनोद- बहुजन मुक्ति पार्टी { प्रमीला और पंकज - निर्दलीय राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का आपराधिक ब्यौरा 3 बार वेबसाइट, अखबारों व चैनलों पर जारी करना होगा। इसके तहत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का अगर किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड है तो पहला प्रकाशन नामांकन वापसी की अवधि के पहले 4 दिवस के भीतर, दूसरा प्रकाशन अगले 5 से 8 दिवस के बीच और तीसरा प्रकाशन 9वें दिवस से प्रचार अभियान के अंतिम दिवस (मतदान दिवस से दो दिन पहले) तक प्रकाशन और प्रसारण करना होगा।