Home News Business

फर्जी वेबसाइट बनाई, कॉल गर्ल के फर्जी फोटो पोस्ट कर 10 लाख से ज्यादा ठगे, दो ठग पकड़े

Banswara
फर्जी वेबसाइट बनाई, कॉल गर्ल के फर्जी फोटो पोस्ट कर 10 लाख से ज्यादा ठगे, दो ठग पकड़े
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| साइबर पुलिस थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन देकर स्कॉट सर्विस (कॉल गर्ल) उपलब्ध कराने के नाम पर देशभर के लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 13 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल और 11 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं।

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, एएसपी राजेश भारद्वाज व डिप्टी श्याम सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी देवीलाल मीणा और उप निरीक्षक अंबालाल के नेतृत्व में साइबर थाना और मोटागांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यह गिरफ्तारी की। गिरफ्तार आरोपी कराणा निवासी सतीश पाटीदार और मिथुन वैष्णव है। दोनों वर्ष 2021-22 से इस ठगी को अंजाम दे रहे थे। ये लोग इंटरनेट पर लड़कियों की फर्जी तस्वीरें अपलोड कर स्कॉट सर्विस के विज्ञापन जारी करते थे। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करने वाले लोगों से पहले फोटो पसंद करवाते और फिर रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी, होटल व सर्विस चार्ज के नाम पर हजारों रुपए वसूलते थे। आरोपी ठगी के लिए बेरोजगार और जरूरतमंद लोगों के नाम पर सिम, बैंक खाते और एटीएम किराए पर लेते थे और वहीं खातों में रकम जमा करवा कर निकाल लेते थे।

अब तक इन पर देशभर के अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। ठगी का आंकड़ा 10 लाख रुपए से अधिक पहुंच गया है और आगे भी शिकायतें सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है और अन्य सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×