कई रसूखदारों से उधार लिए रुपए चुका नहीं पाया तो अपहरण की झूठी कहानी रच पत्नी से मांगी फिरौती
खमेरा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने खुद की ही अपहरण की झूठी कहानी रचकर पत्नी से 1 लाख की फिरौती मांगी थी। परिजनों की ओर से खमेरा थाना पुलिस को दी गई। गुमशुदगी रिपोर्ट के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए टीम गठित कर भोपाल के लिए रवाना किया। पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची तो जैन होटल के एसी रूम में आराम फरमा रहा था। परिजनों को बार-बार कॉल करके जंगल में बंधक होने की झूठी कहानी बताकर फिरौती की राशि बढ़ाकर मांग करता रह था। खमेरा निवासी 45 वर्षीय व्यापारी जितेंद्र कुमार जैन की पत्नी वर्षा ने थाने में रिपोर्ट दी थी, इस पर पुलिस ने जांच की तो उसकी लोकेशन भोपाल में बताई।
इस पर पुलिस भोपाल पहुंची थी। टीम भोपाल पहुंची तो जितेंद्र नारदा बस स्टैंड स्थित एक होटल में था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। गौरतलब है कि खमेरा निवासी जितेंद्र कुमार जैन की पत्नी वर्षा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका पति 27 सितंबर को उधारी के रुपए की उगाही के लिए सादड़ी की तरफ गया था, जो पुन: घर नहीं आया।
28 सितंबर को जितेंद्र ने फोन से पत्नी के फोन पर कॉल कर बताया कि एक कार में साधु के वेश में चार व्यक्ति आए और सादड़ी से उसे अपहरण कर ले गए हैं। जंगल में ले जाकर बंधक बनाया और एक लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। रुपए नहीं देने पर आरोपी जितेंद्र की हत्या कर देंगे। जितेंद्र कुमार पुत्र भगवतीलाल जैन मूलतः प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के पारेल गांव का रहने वाला है।
पिछले 15-16 वर्षों से खमेरा में किराणा की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। जितेंद्र ने आसपास के लोगों से काफी रुपए उधार ले रखे हैं। इसलिए उसके घर और दुकान पर कई लोग रोज उधार दिए रुपए मांगने आते हैं। इससे निबटने के लिए साजिश रची। जितेंद्र ने पहले खुद की बाइक से खमेरा से सादड़ी गांव पहुंचा। सादड़ी में बाइक छोड़कर बस से प्रतापगढ़ चला गया। जहां से वह भोपाल पहुंचा।